डॉ. गौरव प्रकाश मौर्या ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वीडियो बना कर लोगो को किया जागरूक

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है।

जहा पर लोगो को तम्बाकू ना लेने के लिए जागरूक किया जाता है।

इस विषय पर जौनपुर के जाने माने डेंटल सर्जन डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ने वीडियो बनाकर लोगो को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और यह संकल्प दिलाया कि हम स्वयं तम्बाकू का सेवन नही करेंगे और आस पास के लोगो को भी तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

                    

आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,

जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले

केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में,

ऐ मेरे दोस्त, छोड़ ये शौक, बात मान ले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ